Abdu Rozik के बारे में यह बाते आप जानते ! Big Boss season 16.

अगर आपके शरीर में एक छोटी सी कमी आ जाए तो जिंदगी आसान नहीं रह जाती। दर्द का नासूर आपको हर पल रुलाता है, सोचिए उस इंसान पर क्या बीतती होगी? जो हो गया 19 का, लेकिन उसकी लंबाई 4 साल पर ही ठहर गई। इस छोटे से कद पर अपना बोझ नहीं समझता। उसके कंधों पर माँ बाप पालने की भी जिम्मेदारी डाल दी गई। ये नन्हा सा दिखने वाला शख्स अब हर हिन्दुस्तानी का दिल जीत रहा है। नाम है Abdu Rozik और पता है Big Boss घर । big boss को शुरू हुए अभी 3 दिन भी नहीं हुए लेकिन हर किसी की जुबान पर अब दुकान नाम चढ़ गया है। 

अब उन्हें अपनी मासूमियत से सबको सम्मोहित कर लिया है। चेहरे पर मुस्कान लिए Abdu Rozik की कहानी इतनी दर्दनाक है कि सुनकर सिरहन दौड़ जाती है। तजाकिस्तान के रहने वाले Abdu Rozik यूं तो 19 साल के हैं लेकिन वो दिखने में 4 साल के बच्चे के बराबर है। Abdu Rozik की हाइट केवल 3.5 फिट हैं। बिमारी की वजह से Abdu की हाइट कभी बढ़ ही नहीं पायी। Abdu Rozik को अपनी छोटी हाइट की वजह से निजी जिंदगी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।


Abdu Rozik big boss 16

Big boss 16 के घर में अब्दुल ने बताया कि कम हाइट की वजह से उन्हें स्कूल में बुली किया जाता था। बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे। उन्हें स्कूल आने से भी मना कर दिया गया, इसलिए उनकी पढ़ाई कभी पूरी ही नहीं हो पाई। बिग बॉस के घर में जब साजिद खान ने Abdu Rozik से कहा कि वो तो बहुत पैसे वाले होंगे, इस पर Abdu ने कहा कि वो अमीर नहीं है। Abdu ने फिर अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा, हमारे पास रहने के लिए एक अच्छा घर भी नहीं था। घर की छत से पानी टपकता रहता था।


Abdu Rozik big boss

फाइनली पहचान बनाने के बाद मुझे काम मिलना शुरू हो गया और मैंने अच्छी कमाई करना शुरू कर दी। इसके बाद मैंने अपने पैरेन्ट्स के लिए एक अच्छा घर खरीदा। अगर सबकुछ ठीक रहा तो मैं जल्द ही अपने पैरेन्ट्स के लिए एक अच्छा और बड़ा घर खरीदूंगा। अब दो की दर्दभरी कहानी सुनकर साजिद खान भी हैरान रह गए। उन्होंने अब दो की हिम्मत बढ़ाई। साजिद खान ने Abdu Rozik से कहा कि उन्होंने लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इस पर आप दू ने कहा कि लोग मेरे बारे में क्या बोलते है, इस पर मैं ध्यान नहीं देता। मैं सभी की बातों को पॉज़िटिव नज़रिए से लेता हूँ।


Abdu Rozik big boss

सिर्फ 19 साल के Abdu इतनी मुसीबत सहने के बाद आज दुनिया पर छा गए हैं। ईश्वर ने उन्हें गाने का ऐसा हुनर दिया है की वो सबको अपनी तरफ खींच लेते हैं। उनकी आँखों से ईमानदारी चमकती है। उनकी मासूमियत सच का एहसास कराती है। यही वजह है कि वो बहुत तेजी के साथ लोगों से जुड़ते जा रहे हैं। फिलहाल Abdu Rozik के बारे में आप क्या कहेंगे? अपनी राय हमें कमेंट में दीजिये और ज्यादा ऐसे अपडेट्स के लिए uttarpurbanchal.com को सब्सक्राइब कीजिए।


Previous Post Next Post